Chandauli News: मुकदमा दर्ज कराने जा रहे प्रधान के पिता और भाई पर जानलेवा हमला.

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क.
चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के गुरेरा गांव में हाइवे पर मंगलवार को गांव के ही एक व्यक्ति सूरज के खिलाफ बलुआ थाने पर मुकदमा दर्ज कराने जा रहे प्रधान दिलीप कुमार के पिता 65 वर्षीय बलिराम और चचेरा भाई 50 वर्षीय रामकिशुन पर गाड़ी ओवरटेक करके कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर फरार हो गया। लहूलुहान हालत में दोनों अपने बाइक से चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचे। सूचना पर बलुआ पुलिस भी पहुँची। जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया। वहां उनकी स्थिति गंभीर है।

फूलपुर गांव के रहने वाले प्रधान दिलीप कुमार के पिता बलिराम और बलिराम के भाई के पुत्र रामकिशुन सुबह 10 बजे अपने घर से बाइक से बलुआ थाने पर गांव के ही सूरज कुमार के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराने टीवीएस गाड़ी से जा रहे थे। गुरेरा गांव में चहनियां वाया सैदपुर हाइवे पर गांव के ही सूरज कुमार ने अपने बाइक से ओवरटेक कर कुल्हाड़ी से प्रधान के पिता बलिराम की आंखों पर और रामकिशुन पर जानलेवा हमला कर फरार हो गया।

लहूलुहान हालत में दोनों टीवीएस से ही चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचे। आंख में कुल्हाड़ी लगी देख प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सूचना पर पुलिस भी पहुँच गई। दोनों की हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने उन्हें जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर पहुँचे सीओ सदर देवेंद्र कुमार और बलुआ इंस्पेक्टर डॉ. आशीष कुमार मिश्रा ने परिजनों से पूछताछ की। परिजनों ने पुलिस को आरोप लगाते हुए बताया कि सूरज ने सात माह पहले चहनियां में प्रधान दिलीप कुमार पर हमला किया था।

सोमवार की देर रात को प्रधान समेत परिजन दूसरे मकान पर सोए थे। घर में घुसकर उपद्रव मचाया था, जो महिलाओं के शोर मचाने पर अन्य परिजन दौड़े तो भाग गया। रात में ही पीआरबी आई थी, जो सुबह थाने बुलाया गया। मंगलवार की सुबह 8 बजे पुनः घर पहुँचकर नग्न होकर तांडव मचाया। जिस पर परिजन बलुआ थाने जा रहे थे। इस संदर्भ में बलुआ इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। आरोप के आधार पर फिलहाल जांच-पड़ताल की जा रही है।