Chandauli News: रक्षा बंधन पर नवयुवक जन सेवा समिति के अध्यक्ष ने वनवासी बहन से बंधवाया राखी.
Story By: अरविन्द कुमार, सैयदराजा।
चंदौली। नवयुवक जन सेवा समिति के तत्वाधान में मानव सेवा ही धर्म के तहत भाई बहन के अटूट प्यार रक्षाबंधन के पावन पर्व पर सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र के बगही में बनवासी लड़की से समिति के अध्यक्ष में बनवाया राखी l समिति के अध्यक्ष अंकित जायसवाल ने कहा कि जाति और धर्म के छुआछूत को समाप्त करने के लिए इंसानियत को जगाने के लिए हमने बनवासी क्षेत्र की एक मुसहर की लड़की सरोजा को बहन बनाकर प्रत्येक वर्ष उसे राखी बनवाने का काम करते हैं।
वहां उपस्थित सारी लड़कियों से राखी बनाते हैं l प्रत्येक वर्ष हमारे सहयोगी भी उन बहनों से राखी बनवाकर यह वचन देते हैं। उनको जब भी हमारी कोई जरूरत पड़ेगी तो हम लोग तन मन धन से उनकी पूरी सहायता करेंगे। रक्षाबंधन कोई धार्मिक त्योहार नहीं है यह भाई और बहन का एक प्यार है। जो उन्हें विश्वास दिलाता है कि उनके हर जरूरत पर भाई उनके साथ है l रक्षाबंधन के पावन पर्व पर वनवासी क्षेत्र के सारे बच्चों को मिठाईयां कपड़े और टॉफी नवयुवक जन सेवा समिति की तरफ से वितरण किया गया l
मुझे आशा और विश्वास है कि मैं बहन सरोज की आंख में रोशनी लाने का पूरी प्रयास करूंगा और जितना हो पाएगा। उसकी हर संभव मदद करने का प्रयास करूंगा l बताया कि कई वर्षों से मुसहर बस्ती में जाकर समिति के लोग कपड़ा कंबल वितरण करने का काम करते हैं और उनकी हर संभव मदद करने का प्रयास भी करते हैं। जिसमे अमन अंसारी इत्यादि लोगों की उपस्थिति रही l