Sonbhadra News: इंडियन ओवरसीज बैंक की शाखा में मैनेजर और उसके साथियों के शराब पार्टी का वीडियो हुआ वायरल.
Story By: उमेश कुमार सिंह, अनपरा।
सोनभद्र। जिले के प्रमुख सरकारी बैंकों मे शामिल इंडियन ओवरसीज बैंक शाखा अनपरा बाजार के मैनेजर और कुछ व्यवसायियों का बैंक के अंदर शराब सिगरेट और चिकन खाते का वीडियो वायरल होने से जहां संबंधितों में हड़कंप मच हुआ है। वही बैंक की सुरक्षा व्यवस्था और विश्वसानियता पर भी सवालिया निशान लग रहा है।
इंडियन ओवरसीज बैंक भारत का सरकारी क्षेत्र का प्रमुख बैंक है और जिस प्रकार से बैंक प्रबंधक अक्षत जैन अपने साथियों और कुछ व्यवसायियों के साथ अपनी कुर्सी पर बैठकर शराब और सिगरेट फूक रहे है। उससे निश्चित ही बैंक के खाताधारकों के लिए बड़ा झटके से कम नहीं है, बैंक की शाख भी गिर गई है।
प्रतिदिन लाखों करोड़ों रूपये का लेन देन होता हो और शाम को शराब, चिकन, सिगरेट की महफिल जमती हो उस बैंक के कर्मचारियों और अधिकारियो के प्रति खाताधारकों का विश्वास कैसे बनेगा l सूत्रों की माने तो बैंक मैनेजर अपने पद का दुरूपयोग करते हुए नियमों को ताक पर रखकर कुछ तथाकथित खाताधारकों को जमकर फायदा पहुंचाया है जो जांच का विषय है l
ग्राहकों की माने तो बैंक मैनेजर का आम खाताधारकों व कुछ कर्मचारियों से व्यवहार काफी खराब है, जिसकी चर्चा आम है। कुछ दिन पहले ही एक व्यक्ति को लम्बे समय से लोन के लिए टहला रहे बैंक मैनेजर से तू तू मै मै भी हुई थी l इस सम्बन्ध मे इंडियन ओवर सीज बैंक के रीजनल मैनेजर रजनीश कुमार का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है जांच चल रही है जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।