Sonbhadra News: परिषदीय विद्यालय को मदरसा बनाने की साजिश का वीडियो वायरल, धर्म विशेष के लोगों ने स्कूल जाने का मार्ग किया बंद.
Story By: राजन जायसवाल, कोन।
सोनभद्र। नवसृजित ब्लॉक कोन के अंतर्गत ग्राम पंचायत बरवाखाड़ के टोला रगरम में सरकारी प्राथमिक विद्यालय का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। ग्रामीणों की मानें तो कुछ दिन पहले से ही प्रधानाध्यापक के मिली भगत से उक्त विद्यालय में मदरसे की पढ़ाई की जा रही थी और मौलाना को विद्यालय की चाबी देकर मालिकाना हक देने की साजिस तक रची गई थी। ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली की कुछ मौलवी द्वारा गेट पर ताला लगाकर बली बांस के सहारे उसे कब्जा किया जा रहा है ताकि विद्यालय में मदरसे की पढ़ाई की जा सके।
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना संघ के हरिशंकर वर्मा को दिया मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया तो विद्यालय बंद मिला व बच्चें गेट के बाहर खड़े थे। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक से वार्ता की गई लेकिन उनको उनकी नियत की हुए खुलासे की वजह से सांप सूंघ गया था। इसके बाद संघ के स्थानीय कार्यकर्ता के द्वारा क्षेत्र में अन्य लोगों सहित खण्ड शिक्षा अधिकारी को सूचना दी गई। वही सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले से संबंधितों को थाने ले गई।
जहां जांचोपरांत स्थानीय पुलिस द्वारा संबंधित धारा में कार्यवाही करते हुए तीन लोगों को चालान कर दिया गया। उक्त प्रकरण के संबंध में प्रधानाध्यापक से सेलफोन पर वार्ता किया गया तो उन्होंने जवाब दिया कि मेरे ऊपर अधिकारी हैं और अधिकारियों द्वारा पत्रकारों से वार्ता नहीं करने की नसीहत दी गई। सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी लोकेश कुमार मिश्र ने बताया कि प्रधानाध्यापक द्वारा थाने पर लिखित तहरीर दे गयी है। साथ ही प्रधानाध्यापक को उक्त प्रकरण से संबंधित कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
क्षेत्राधिकार हर्ष पांडे ने बताया कि किसी व्यक्ति ने मुस्लिम समाज के जो बच्चें विद्यालय जा रहे थे। उसी रास्ते को अवरूद्ध दिया था जिससे बच्चे विद्यालय ना जा पाये। सूचना पर पुलिस ने तुरंत त्वरित कार्यवाही करते हुए दोषियों के खिलाफ मुकदमा लिख दिया गया। जहां तक स्कूल में मदरसा चलने की बात है ऐसी कोई अभी तक प्रमाण नहीं मिल पाया है जिससे प्रतित हो कि वहां मदरसा चलाया जा रहा था। यह बात सच है कि मुसलमान व्यक्ति के द्वारा उस रास्ते को अपरूद्ध किया जा रहा था । मौलाना जहीरूद्दीन समेत तीन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।