Chandauli News: मृतक शिक्षामित्रों के परिजनों को बीएसए ने सौंपा आर्थिक सहयोग का चेक.
Story By: गोविंद कुमार, चकिया तहसील।
चंदौली। शहाबगंज ब्लाक संसाधन केन्द्र पर शनिवार को मृतक शिक्षामित्रों के लिए श्रध्दांजली सभा का आयोजन किया गया। वहीं मृत शिक्षामित्र सुमन की पुत्री आकृति को 54 हजार तो वहीं दूसरी शिक्षामित्र चंद्रशीला देवी के बच्चों को 80-80 हजार का सहयोग राशि बेसिक शिक्षाधिकारी प्रकाश सिंह के हाथों चेक द्वारा प्रदान किया गया।
इस दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रकाश सिंह ने कहा कि कम वेतनमान के बाद भी शिक्षामित्र प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा प्रदान कर रहे थे। लेकिन जो शिक्षामित्र हम लोगों के बीच से असमय चले गए। उनके कारण परिजनों के ऊपर विपत्ति आ गयी। लेकिन शिक्षामित्र ही सभी बंद दरवाजों को खोलते है।
शहाबगंज खण्ड शिक्षाधिकारी अजय कुमार ने कहा कि मृतक शिक्षामित्रों के मदद के लिए सभी शिक्षकों ने बढ़ चढ़कर सहयोग राशि प्रदान किया। जिसके कारण हम लोग मृत परिवार के बच्चों को सहयोग राशि प्रदान कर सकें। स्मरण हो कि प्राथमिक विद्यालय सैदूपुर द्वितीय पर नियुक्त शिक्षामित्र सुमन देवी ने आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या कर लिया था। वहीं प्राथमिक विद्यालय धनरियां पर तैनात शिक्षामित्र चन्द्रशीला देवी का आर्थिक तंगी के कारण समुचित इलाज नही होने के कारण मौत हो गई थी।
दोनों शिक्षामित्रों के बच्चों के लिए शिक्षकों ने सहयोग राशि इकट्ठा कर उनके बच्चों के नाम से एफडी कर उसका चेक प्रदान किया। जहां मृतिका सुमन देवी की पुत्री आकृति मौर्या को 54 हजार तो मृतिका चन्द्रशीला के पुत्र आदित्य व अंशु को 80-80 हजार के एफडी का चेक सौंपा गया। इस अवसर पर आनंद पाण्डेय, केशरी नंदन जायसवाल, बिजई प्रसाद, भूपेन्द्र सिंह, विजय श्याम तिवारी, विकास यादव, अच्युतानंद त्रिपाठी, राजेश, विमला देवी, संतोष प्रसाद त्रिपाठी, मनोज तिवारी, बृजमोहन सिंह, सैयद यूनुस, चंद्रजीत कन्हैयालाल आदि शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक उपस्थित रहे।