Sonbhadra News: जाम की झाम से तिलमिलाये यात्री, रविवार की रात की जाम सोमवार तक बदस्तूर जारी.
Story By: अनुज जायसवाल, रेणुकूट।
सोनभद्र।
जिले में ओवरलोड वाहनों के संचालन से आये दिन लोगों को जाम की झाम से दो चार होना पड़ता है। स्थानीय लोगों के साथ आवागमन करने वाले लोगों को भी आए दिन जाम लगने से परेशानी झेल रहें हैं। पिपरी थाना क्षेत्र में मुरधवा से हाथीनाला मार्ग पर तीन अलग-अलग स्थानों पर भारी वाहनों के मुख्य मार्ग पर खराब होने से रविवार की देर रात से शुरू हुआ जाम सोमवार की सुबह तक चलता रहा। इस जाम में फंसकर हजारों लोगों को परेशानी हुई।
सोमवार की सुबह अपने कार्य पर जा रहे सैकड़ों मजदूर भी अपने काम पर नहीं पहुंच पाये। रविवार की देर रात मुरधवा से हाथीनाला के बीच तीन जगह पर वाहन खराब हो गए। हाथीनाला के कुछ आगे जंगल से लगा जाम सोमवार की सुबह पिपरी तक पहुंच गया। जिसकी वजह से इस जाम में कई बस भी रुक गई और उसमें बैठे लोग उमस से तिलमिलाते नज़र और परेशान होते रहे। तमाम बसें तो मुरधवा मोड़ से घूमकर दुद्धी होते हुए हाथीनाला से आगे की ओर निकली। इस दौरान पुलिस जाम छुड़ाने का प्रयास में लगे रहे, मगर रात होने की वजह से धीरे-धीरे गाड़ियां आगे निकलती रही।
इस दौरान खराब हुए बड़े वाहन की वजह से सोमवार की दोपहर तक जाम धीरे-धीरे आगे बढ़ता रहा।। पिपरी पुलिस और यातायात पुलिस द्वारा जाम छुड़ाने का प्रयास किया जाता रहा, लेकिन दोपहर तक जाम चलता ही रहा। रास्ते में खराब हुए वाहनों को बनाने के लिए मैकेनिक भी लगे रहे, यातायात पुलिस के उपनिरीक्षक उमेश वर्मा ने कहा कि तीन वाहनों के अलग-अलग स्थान पर खराब होने से जाम लगा है। सिंगल सड़क होने की वजह से भी आए दिन जाम लग रहा है। जब तक हाथीनाला से शक्तिनगर तक फोरलेन नहीं बन जाता तब तक समस्या होती रहेगी।