Sonbhadra News: करंट की चपेट में आने से संविदा लाइनमैन की मौत, घटना से आक्रोषित ग्रामीणों ने किया चक्का जाम.
Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
पन्नूगंज थाना क्षेत्र के रामगढ़ कस्बे में उस समय हड़कंप मच गया जब सब स्टेशन के पास लाइट बना रहे लाइनमैन की करंट की चपेट में आ गया और जोरदार झटका लगने से पोल के नीचे गिर गया। जिससे उसकी मृत्यु हो गई।जानकारी के अनुसार अवराज उर्फ राजू (38) पुत्र इन्द्र पति निवासी चपईल रामगढ़ सब स्टेशन पर संविदा लाइनमैन था।
बुधवार दोपहर में रामगढ़ कस्बे में लाइट बनाने के दौरान करंट की चपेट में आने से नीचे गिर गया। आस-पास के लोगों द्वारा तत्काल उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तियरा लाया गया जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने शव को राबर्ट्सगंज पन्नूगंज मार्ग पर शव को रख कर घण्टों चक्का जाम किया गया और मुआवजा देने व अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे।
ग्रामीणों का आरोप था कि सब स्टेशन पर तैनात सविंदा लाइनमैन की मौत लापरवाही से हुई है। जो भी दोषी है उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए। का घण्टों पुलिस द्वारा लोगों को समझाने का प्रयास किया गया। लेकिन ग्रामीण तस से मस नहीं हुए।
हालांकि देर शाम एडीएम और सदर एसडीएम भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मामले में कड़ी कार्रवाई का भरोसा देते हुए मृतक के परिजनों को हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिया, तब जाकर नाराज लोग शांत हुए।