Chandauli News: मिलावटी शराब बेचने पर सरकारी देशी शराब की दुकान पर छापेमारी, शराब की दुकान सील, मिलावटी शराब जब्त.
Story By: पुनवासी यादव, सकलडीहा।
चंदौली। सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के नई बाजार स्थित देशी शराब की दुकान पर गुरुवार को क्षेत्रीयी आबकारी निरीक्षक दीपक ओझा के नेतृत्व में वाराणसी प्रवर्तन विभाग की टीम ने छापेमारी किया। छापेमारी के दौरान डेढ़ पेटी देशी शराब में मिलावट होने पर दुकान को सीज कर दुकान में रखा करीब दो सौ पेटी देशी शराब को जब्त कर लिया गया। विभागीय छापेमारी से देशी और अंग्रेजी सरकारी दुकान संचालकों में खलबली मच गया है।
शासन की ओर से शराब की अवैध तस्करी, मिलावटी शराब की धरपकड़ का अभियान चलाया रहा है। आरोप था कि नईबाजार देशी शराब की दुकान पर मिलावटी शराब बेचा जा रहा है। मुखबीर की सूचना पर वाराणसी प्रवर्तन विभाग की टीम ने क्षेत्रीयी आबकारी इंस्पेक्टर दीपक ओझा के नेतृत्व में गुरुवार को सुबह 11 बजे छापा मारा। दुकान का गहनता से जांच किया। जांच के दौरान करीब डेढ़ पेटी में मिलावट होने पर दुकान की करीब दौ सौ पेटी देशी शराब को जब्त कर दुकान को सील करा दिया गया। विभागीय छापेमारी से देशी और अंग्रेजी शराब दुकान संचालकों में खलबली मच गयी।
इस बाबत सकलडीहा आबकारी इंस्पेक्टर दीपक ओझा ने बताया कि नईबाजार देशी शराब की दुकान में टीम के साथ छापेमारी में डेढ़ पेटी शराब में मिलावट पाया गया। दुकान की शराब की सभी पेटी को जब्त करते हुए सील करा दिया गया है। अनुज्ञापी के खिलाफ विभिन्न धारा में मुकदमा कराया गया है। छापेमारी के दौरान आबकारी इंस्पेक्टर दीपक ओझा, प्रवर्तन टीम प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार, जमशेद आलम सहित अन्य रहे।