Sonbhadra News: बिजली विभाग के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन.
Story By: अनुज जायसवाल, सोनभद्र।
सोनभद्र।
बभनी विकास खण्ड क्षेत्र के बिजली सब स्टेशन पर उस समय कर्मचारियों के बीच हड़कंप की स्थिति बन गई जब बिजली आपूर्ति समय पर नहीं मिलने से आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर हल्ला बोल प्रदर्शन किया।
शासन की मंशा ठीक विपरीत कार्यशैली से क्षुब्ध नाराज़ ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ घंटों हंगामा कर बवाल काटा। बता दे कि बभनी विकास खंड में सुचारू बिजली आपूर्ति नहीं होने से ग्रामीणों के सब्र का बांध टूट गया और सैकड़ों की संख्या ग्रामीणों ने बिजली सब स्टेशन पर पहुंच कर बिजली विभाग के खिलाफ नाराज़गी जताई और जल्द ही व्यवस्था सुधार करने की अधिकारियों को चेतावनी दे डाली।
ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाह कर्मचारियों और अधिकारियों की वजह से आयदिन बिजली नदारद की समस्या से दो चार होना पड़ता है। कभी कभी हफ़्तों तक बिजली के दर्शन तक नहीं होते। 2004 से बने सब स्टेशन की स्थिति साल दर साल ऐसे ही रहती है।
जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली हो या न हो बिल समय पर आता है। 12 घण्टा तो लाइट मिलनी ही चाहिए स्थिति ऐसी है कि मोबाइल चार्ज करके के लिए जददोजहद करना पड़ता है। धरना प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक व्यवस्था में सुधार होने की गारेंटी नहीं मिलती।