Chandauli News: बीजेपी नेता सूर्यमुनि तिवारी सहित दो नामजद और बीस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज, मारपीट का वीडियो हुआ था वायरल.
Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू।
चंदौली। नगरपालिका परिषद क्षेत्र के मुगलचक में गुरुवार की देर शाम विजिलेंस विभाग के कार्यालय के बाहर भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी और उनके समर्थको पर विजिलेंस विभाग के चालक और आरक्षी के साथ मारपीट का आरोप लगा था। घटना का वीडियो वायरल हुआ था और सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था।
जिसको लेकर गुरुवार शाम को अलीनगर थाने में कई घंटे पंचायत हुई। जिसका कोई निष्कर्ष नहीं निकल सका। दोनों पक्षों की तरफ से अलीनगर थाने में तहरीर दी गयी। जिस पर कार्यवाई करते हुए पुलिस ने अंततः बीजेपी नेता सूर्यमुनी तिवारी, समर्थक मदन चौहान सहित 20 अज्ञात पर अलीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
गौरतलब हो कि बिजली उपभोक्ताओं से अवैध वसूली के आरोपी विजिलेंस कार्यालय में संविदा पर तैनात चालक और आरक्षी को बीजेपी नेता सूर्यमुनी तिवारी के समर्थकों ने मार-पीट दिया। दोनों कर्मचारियों को गाड़ी में बैठा कर थाने ले गए। सरे राह हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में बड़ी तेजी से वायरल हुआ। यही नहीं मारपीट का मामला मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया।
इस दौरान सैकड़ो की संख्या में बीजेपी नेता और कार्यकर्ता अलीनगर थाने में जुट गए। जानकारी होने के बाद एडिशन एसपी और विजिलेंस विभाग के सीओ भी पहुंच गए। आधा दर्जन उपभोक्ताओं ने विजिलेंस कर्मियों पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दर्ज कराई।
वहीं विजिलेंस विभाग के आरक्षी ने भी मारपीट की तहरीर दी। भाजपा नेता पर मारपीट, बंधक बनाने सहित गंभीर अपराधों की धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। अलीनगर थाने में बीजेपी नेता सूर्यमुनि तिवारी व समर्थक मदन चौहान और 15 से 20 अज्ञात लोगो पर भारतीय न्याय सहिंता 2023 में धारा 115(2), 121(1), 127(2), 132, 324(4), 352, 351(2) और 191(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
ऐसे में बीजेपी नेता की किरकिरी तो हो ही रही है। साथ ही अब मुश्किल भी बढ़ गई। बीजेपी नेता पर मुकदमा दर्ज हो जाने से अब विपक्षी दलों को बीजेपी पर हमला करने का मौका मिल गया है।