Chandauli News: मां गंगा और सहायक नदियों को बचाने के लिए छात्र छात्राओं को किया गया जागरूक.
Story By: धर्मेंद्र जायसवाल, ब्यूरो चंदौली।
चंदौली। गंगा समग्र द्वारा आलोक उच्चतर विद्यालय में मां गंगा और सहायक नदियों के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गंगा समग्र काशी विभाग के संगठन मंत्री शुभम जी ने छात्र छात्राओं से माँ गंगा और अन्य जल स्त्रोतों को बचाने और वर्तमान में हो रही दयनीय स्थिति के बारे में चर्चा की। संगठन मंत्री ने बताया कि उन्होंने डीडीयू नगर प्रवास के दौरान दीनदयाल उपाध्याय नगर से निकले हुए नालों को बिना किसी ट्रीटमेंट या शुद्ध किए सीधे गंगा जी में गिराए जाने पर नाराजगी व्यक्त की।
स्थानीय लोगों ने बताया कि रेलवे नगर पालिका के नाले सीधे गंगा जी में जाकर गिरते हैं। जिससे गंगा जी दूषित हो रही है। संगठन मंत्री ने कहा बिना जल के प्रकृति संभव नहीं है और बिना प्रकृति के जीवन संभव नहीं है। जल और वृक्ष ही प्रकृति के दो महत्वपूर्ण हिस्से है। जिनके कारण हम सब जीवन में कुशल है। अगर जल की दयनीय स्थिति अगर सुधार नही हुआ तो वो दिन दूर नहीं जब जल के लिए भी कोरोना काल जैसा भयानक समय आ सकता है ।
युवाओं ने हमेशा समाज में बदलाव की नींव रखी है। हम सबको मिलकर नदियों के संरक्षण के लिए आगे आना होना। समाज में जनजागरण के लिए नुक्कड़ नाटक, चित्रकला और तमाम कार्यक्रम का आयोजन गंगा समग्र करेगा। विभाग संगठन मंत्री शुभम ने बच्चों से जन्मदिन और शुभ मांगलिक समय होने पर वृक्षारोपण और उनका संरक्षण करने का आग्रह किया। अंत में उन्होंने आलोक उच्चतर विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया।
विद्यालय के प्रबंधक आजाद गुप्ता ने कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य आनंद गुप्ता ने गंगा समग्र का आभार व्यक्त करते हुए समाज में जनजागरण हेतु विद्यालय परिवार की ओर से मदद करने की बात कही । कार्यक्रम में गंगा समग्र के वरिष्ठ कार्यकर्ता आदित्य शंकर त्रिपाठी, जयप्रकाश पाठक, धर्मेन्द्र जी, संजय सिंह बब्लू एवं विद्यालय परिवार के गुरूजन तथा युवा छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गंगा समग्र काशी विभाग के संगठन मंत्री शुभम जी और कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि विद्यालय प्रबंधक आजाद गुप्ता तथा जिला सह संयोजक जयशंकर तिवारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जयशंकर तिवारी ने किया। उनके द्वारा गाये माँ गंगा के एकल गीत से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।