Chandauli News: मवेशी को बचाने में नहर में पलटी 108 एंबुलेंस, देर रात डीजल भराने की पायलट की बात संदिग्ध मानकर हो रही है घटना की जांच.
Story By: अशोक जायसवाल, नौगढ़।
चंदौली। नौगढ़ थाना क्षेत्र के मझगाई गांव के पास नौगढ़ सोनभद्र मुख्य मार्ग पर 108 एंबुलेंस भैंस को बचाने में असंतुलित होकर नहर में पलट गया। जिसमें ईएमटी घायल हो गया और पायलट बाल बाल बच गया। हलाकि एम्बुलेंस की टक्कर से भैस की मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात पायलट दिनेश यादव इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन विनीत कुमार एम्बुलेंस लेकर नौगढ़ सोनभद्र मार्ग पर जा रहे थे। अचानक मजगाई गांव के पास भैंस आ गई। जिसे बचाने में एम्बुलेंस असंतुलित होकर नहर में पलट गया। एम्बुलेंस के पलटते ही तेज आवाज हुआ।
जिस पर आसपास के लोग घटना स्थल की तरफ भागे। एम्बुलेंस में फंसे पायलट और ईएमटी को किसी तरह बाहर निकाला। घटना में ईएमटी घ्याल हो गया। जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में भर्ती कराया गया। पायलट के अनुसार वह देर रात तीन बजे डीजल भराने जा रहा था।
नौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ अवधेश पटेल ने बताया कि 108 एम्बुलेंस का बुधवार का पूरी आईडी निकलवाई जा रही है। वह कब और कहां-कहां गया था। मामले की जांच करवाई जा रही है। जांच होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।