उत्तर प्रदेशक्राइमगाजीपुरचंदौलीजिलेपूर्वांचल न्यूज़बिहारवायरल न्यूज़

Chandauli News: डीडीयू रेल मंडल के दो आरपीएफ जवानो की  हत्याकांड में शामिल मुख्य अभियुक्त मोहम्मद जाहिद एनकाउंटर में ढेर.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू।

चंदौली। एसटीएफ की नोएडा यूनिट, गाज़ीपुर जनपद की गहमर कोतवाली और जीआरपी दिलदारनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने एक लाख रुपये के इनामी बदमाश मोहम्मद ज़ाहिद उर्फ सोनू को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। मुठभेड़ में उसके कब्जे से एक अवैध पिस्टल, दो खोखा कारतूस और एक बैग अवैध देसी शराब बरामद किया गया।

19-20 अगस्त की रात डीडीयू रेलव डिवीजन में तैनात आरपीएफ़ के दो सिपाहियों जावेद खान और प्रमोद कुमार की हत्या कर दी गई थी। ये सिपाही बाड़मेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस में अवैध शराब की तस्करी को रोकने का प्रयास कर रहे थे। शराब तस्करों ने दोनों सिपाहियों पर हमला किया और उन्हें चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया। जिससे उनकी मौत हो गई।

मुठभेड़ के दौरान जब पुलिस टीम ने ज़ाहिद को पकड़ने का प्रयास किया। तब उसने जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दिया। आत्मरक्षार्थ पुलिस की जवाबी कार्रवाई में ज़ाहिद गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने उसे तत्काल सीएचसी भदौरा ईलाज के लिए भेजा। जहां से उसे जिला अस्पताल गाज़ीपुर रेफर कर दिया गया।  अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया।

इस दौरान एक अन्य अज्ञात बदमाश मौके से भागने में सफल रहा। मोहम्मद ज़ाहिद के खिलाफ अपहरण, मारपीट और शराब तस्करी के कई मामले दर्ज हैं। उसके ऊपर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था। मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए भदौरा भेजा गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!