Sonbhadra News: आवश्यकताओं की पूर्ति के थीम के साथ बड़े धूमधाम से मनाया गया विश्व फार्मासिस्ट दिवस.
Story By: राजन चौबे, रॉबर्ट्सगंज।
सोनभद्र।
25 सितंबर 2024 को विश्व फार्मासिस्ट दिवस के उपलक्ष्य में फार्मासिस्ट वैश्विक स्वास्थ्य आवश्यकताओं की पूर्ति के थीम को लेकर बड़े धूमधाम से अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष डॉ राजेश सिंह की अध्यक्षता में मनाया गया।
इस दौरान लोड़ी स्थित वृद्ध आश्रम में आवासित वृद्धजनों को फल और नाश्ता वितरण तथा वृक्षारोपण किया गया और स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया। इस मौके पर नए सदस्यों को सदस्यता प्रमाण पत्र जारी किया गया। प्रतिवर्ष 25 सितंबर के दिन विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया जाता है।
इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य वैश्विक स्तर पर स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले फार्मासिस्टों का सम्मान करना है। विश्व फार्मासिस्ट दिवस के इतिहास की बात करे तो इस दिन को मनाने की शुरुआत 2009 में इंटरनेशनल फार्मास्युटिकल फेडरेशन (FIP) के द्वारा की गई थी।
FIP एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है जो दुनिया भर के फार्मासिस्टों का प्रतिनिधित्व करता है। FIP एक अंतरराष्ट्रीय फार्मेसी और फार्मेसिस्टों का संगठन है, जिसका मुख्य उद्देश्य फार्मेसी के क्षेत्र में मानकों को बढ़ावा देना है और सेहत सेवाओं को बेहतर बनाना है।