Chandauli News: कार में टक्कर होने पर कार सवारो का तांडव, स्कूल बस ड्राइवर से की मारपीट, शिक्षिका व पुलिसकर्मियों से की बदसलूकी.
Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के सेमरा गांव में स्कूली वाहन से घर के सामने खड़ी मारुति कार में टक्कर हो गया। जिससे मारुति कार क्षतिग्रस्त हो गया। जिस पर कार वाहन स्वामी व परिजनों ने स्कूली वाहन का चाभी निकाल कर स्कूल वैन में बैठी महिला शिक्षक व बच्चो संग बदसलूकी करते हुए ड्राइवर को बेरहमी के साथ पिटाई कर दिया। जिससे ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस व मुग़लसराय पुलिस के साथ भी बदसलूकी करने लगे। जिस पर पुलिस ने बदसलूकी करने वाले तीन लोगों को पकड़कर जलिजपुर पुलिस चौकी ले आयी और अपने अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। जानकारी के अनुसार डोमरी गांव निवासी धीरेंद्र दुबे पुत्र दिनेश्वर दुबे रतनपुर गांव के एक निजी स्कूल का वाहन चलाता है। शुक्रवार को दोपहर स्कूल की छुट्टी होने के बाद धीरेंद्र दुबे स्कूली बच्चों को छोड़ने के लिए सेमरा गांव गया हुआ था। एक बच्ची को छोड़कर वापस आते समय गाड़ी बैक करने के दौरान वर्षा के कारण रोड पर फिसलन होने के कारण रोड के किनारे खड़ी मारुति ब्रेजा कार से टक्कर हो गया।
जिस पर मारुति कार के वाहन स्वामी भागवत उपाध्याय ने अपने पुत्र के साथ स्कूली वैन का चाभी निकाल वैन में बैठी महिला शिक्षक व बच्चो के साथ बदसलूकी करते हुए स्कूल वैन चालक धीरेंद्र दुबे को बेरहमी के साथ पिटाई कर अपने घर मे बन्द कर दिया। पिटाई से ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। गाड़ी में बैठे छोटे छोटे स्कूली बच्चे रोने बिलखने लगे और डर गए। डरी सहमी महिला शिक्षक ने डायल 112 पुलिस को सूचित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य को अवगत कराया। जिस पर पुलिस व विद्यालय प्रधानाचार्या अपने शिक्षकों के साथ मौके पर पहुंचे। जिस पर भागवत उपाध्याय के परिजनों ने विद्यालय के प्रधानाचार्य के साथ पुलिस के साथ भी बदसलूकी करने लगे। जिस पर पुलिस ने बदसलूकी करने वाले तीन आरोपियों को पकड़कर जलीलपुर चौकी ले आई और स्कूल प्रधानाचार्य के तहरीर के आधार पर अपने अग्रिम कार्रवाई में जुट गए।