Sonbhadra News: महंगाई को लेकर समाजवादी पार्टी का प्रदर्शन, भाजपा सरकार पर मंगाई बढ़ाने का लगाया आरोप.
Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरो सोनभद्र।
सोनभद्र।
लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने के बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा है। लोकसभा चुनाव के बाद से ही केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ लगातार राजनीतिक हमला करने से समाजवादी पार्टी नहीं चूक रही है। महंगाई को लेकर जिले की सपा कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। समाजवादी पार्टी ने महंगाई को लेकर भाजपा सरकार को आईना दिखाया है।
सपा ने भाजपा पर कथनी और करनी का अंतर बताते हुए कहा कि अच्छे दिन का वादा करने वाली भाजपा सरकार की गलत नीतियों की वजह से महंगाई चरम पर है। भाजपा सरकार पर मंगाई बढ़ाने का आरोप लगाकर स्वर्ण जयंती चौक पर जिला सचिव प्रमोद यादव के नेतृत्व में प्याज टमाटर और सरसों के तेल पर फूल चढ़ाकर कार्यकर्ताओं ने आरती कर सरकार को महंगाई का आईना दिखाया।
प्रदर्शन के दौरान प्रमोद यादव ने कहा भाजपा सरकार देश-प्रदेश की जनता से लगातार अच्छे दिन का वादा करती है लेकिन आज जिस तरीके से महंगाई की चक्की में देश की जनता पीस रही है वो किसी से छुपा नहीं है। आज टमाटर 80 रुपया किलो है प्याज भी 80 रुपया किलो है और बैगन 60 रुपया किलो पहुंच गया है। इतना ही नहीं सरसों के तेल का दाम 170 रुपया पहुंच गया है।
जनता पर लगातार महंगाई की मार पड़ रही है और यह भाजपा की सरकार लगातार महंगाई बढ़ाकर जनता का शोषण करने से बाज नहीं आ रही है। इसलिए हम लोग देश-प्रदेश की भाजपा सरकार को जगाने के लिए प्याज और टमाटर पर फूल माला चढ़कर आरती उतारकर इस भाजपा सरकार से मांग करते हैं महंगाई कम किया जाए और और जनता को धोखा देने का काम भाजपा सरकार बंद करे।