Chandauli News: डायरिया के प्रकोप से एक की मौत तीन की हालत गंभीर.
Story By:संदीप कुमार, बड़ा बाबू।
चंदौली । नगर पालिका परिषद पीडीडीयू नगर क्षेत्र के वार्ड नंबर 11 भाग संख्या एक मवई खुर्द में एक ही परिवार के चार बच्चे डायरिया के प्रकोप से ग्रसित पाए गए हैं। जिसमें एक बच्ची की मौत हो गई है। जबकि तीन बच्चों का नगर स्थित पीपी सेंटर मुगलसराय में इलाज जारी है। चिकित्सकों के अनुसार इलाजरत तीनों बच्चों की स्थिति अब सामान्य है। डायरिया के प्रकोप से मौत की जानकारी होते ही वार्ड में स्वास्थ्य विभाग की टीम सक्रिय हो गई। स्थिति के जांच पड़ताल में जुट गई।
टीम की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि परिवार बाहर रहता था। कल ही यहां अपने स्थाई निवास पर पहुंचा है। हालांकि नियामताबाद चिकित्सा प्रभारी की माने तो जागरूकता की कमी के कारण परिवार डायरिया का शिकार बना है। टीम वास्तविक कारणों की जांच पड़ताल और अगल-बगल के लोगों की जांच में भी जुट गई है। नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 11 के भाग संख्या एक के निवासी विक्की चौहान के चार बच्चे गुरुवार की रात में उल्टी व दस्त से ग्रसित हो उठे। सुबह तक हालत बिगड़ती गई।
इनकी तीन वर्षीय पुत्री रागिनी की मौत हो गई। बच्ची की मौत और परिजनों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे वार्ड सभासद वंश नारायण चौहान ने अन्य बच्चों सौरभ,जुली और सुंदरी की हालत गंभीर देख उन्हें तत्काल पीपी सेंटर मुगलसराय में भर्ती कराया। तीनों बच्चों के डायरिया से ग्रसित होने की पुष्टि हुई। एक बच्ची की मौत की जानकारी होते ही तत्काल चिकित्सा विभाग की टीम वार्ड में पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई।