Chandauli News: एक रात में एक घर और एक पावरलूम कारखाना को बनाया निशाना, लाखो के जेवर कीमती बनारसी साड़िया ले गए चोर.
Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।
चंदौली। मुग़लसराय कोतवाली अंतर्गत जलीलपुर चौकी क्षेत्र में चोरी का सिलसिला नही रुक रहा है। आये दिन चोर उचक्के किसी न किसी घर दुकान व राहगीर को अपना निशाना बना रहे है। क्षेत्र में हो रही लगातार चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत बढ़ती जा रही है। पुलिस की गस्त नही होने के कारण हौसला बुलंद चोर इस वर्ष 50 से अधिक छोटी बड़ी चोरी की घटनाओ को अंजाम दे चुके है। जिसका अभी अभी तक खुलासा नही हो पाया। इसी क्रम में जलीलपुर चौकी क्षेत्र में शनिवार की देर रात दो अलग अलग गांव नाथुपुर व व्यासपुर में हौसला बुलंद चोरो ने चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया। जिसमे नाथुपुर गांव में जैनुद्दीन पुत्र स्वर्गीय मो सोहराब 69 वर्ष के मकान के पीछे से छत के रास्ते घर मे घुसे चोरो ने घर के कमरे में अलमारी, बक्से व अटैची में रखा नगदी सहित लाखो रुपये मूल्य के आभूषण चोरी करके भाग निकले। जानकारी के अनुसार रोजाना की भांति शनिवार की रात रात जैनुद्दीन अपने बच्चे गुलाम जिलानी, नातिन रहनुमा व माहे तलब के साथ घर के एक कमरे में सोने चले गए। वही पत्नी नरगिस बानो अपने रिश्तेदारों के यहां गयी हुई थी। रात करीब 2:00 बजे लघुशंका की आशंका होने पर जैनुद्दीन उठे तो कमरे का दरवाजा बंद था। घर मे चोरी की आशंका पर आसपास पड़ोसियों को फ़ोन से सूचित कर कमरे का दरवाजा खुलवाया। बाहर आकर देखा तो घर के सभी कमरों का दरवाजा खुला था। कमरे में अंदर जाकर देखा तो टूटी अलमारी व बक्सा तथा घर मे सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था। आलमारी व बक्से में रखा एक लॉकेट सहित सोने की सिकड़ी,एक जोड़ी कान का झुमका, सोने की नथिया, दो सोने की अंगूठी, एक जोड़ी चांदी का पायल, चांदी का झिलमिली, चांदी की मेहदी हाथ के पंजों वाला, चांदी का गले का सेट व दूसरे कमरे में अटैची में 19 हजार रुपये चोर चोरी करके ले भागे।
चौरहट गांव निवासी तौसीफ अहमद पुत्र स्व शाहिद परवेज का साहूपुरी एनडीआरएफ बटालियन से 300 मीटर पहले व्यासपुर चौराहे के समीप पावरलूम का कारखाना है। जहां साड़ी बिनाई का काम चलता है। शनिवार की शाम सिल्क साड़ी बिनाई के दौरान पावरलूम का ताना टूट गया। जिसके बाद कारखाना मालिक व कर्मचारी कारखाना में ताला लगाकर अपने अपने घर चले गए। रोजाना की भांति कारीगर रविवार की सुबह कारखाना खोलने के लिए गया तो गेट का ताला टूटा देख अवाक रह गया। कर्मचारी की सूचना पर मौके पर पहुचे कारखाना मालिक तौसीफ अहमद ने कारखाना में अंदर जाकर देखा तो दो हफ्ते की बिनी हुई लगभग डेढ़ लाख रुपये मूल्य की 35 सिल्क की साड़ी व कारखाने में खड़ी फैजल पुत्र एजाज की टोटो की चारो बैटरी चोर चोरी करके लेकर भाग गए। भुक्तभोगियों ने रविवार की सुबह पीड़ित लोगो ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। जिस पर मुग़लसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पीड़ितों से बात घटना की जानकारी। वही घटना का निरीक्षण भी किया। जलीलपुर चौकी पर भुक्तभोगियों ने जाकर चोरी की लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई।