Sonbhadra News: सात लाख का पटाखा बरामद, चार गिरफ्तार, होता बड़ा हादसा तो कौन होता जिम्मेदार.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरो सोनभद्र।
सोनभद्र। दीपावली के त्योहार को मद्देनजर व्यापारियों के बीच पटाखों का अवैध भंडारण बड़े पैमाने पर शुरू हो गया है। लेकिन पग पग पर सुरक्षा को लेकर मुस्तेद पुलिस की निगाहें से कोई बच जाए ऐसा हो ही नहीं सकता। बता दे कि रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के अंबेडकर नगर में गुरूवार को एक माकान से पुलिस और एसओजी की छापेमारी में पटाखों की अवैध खेप बरामद हुई है।

अधिक कमाई के चक्कर में लोग सुरक्षा को लेकर नदरअंदाज कर रहवासी इलाकों में चोरी-छिपे पटाखा जमा कर रहे थे। लेकिन पुलिस में उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। मौके से अवैध तरीके से भंडारित करीब चार क्विंटल पटाखे मिले हैं, पूरा माल जब्त कर जांच की जा रही है। साथ ही कुछ लोगों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

एडिशनल एसपी कालू सिंह ने बताया कि गुरुवार को रॉबर्ट्सगंज में दो स्थानों पर रॉबर्ट्सगंज पुलिस और एसओजी की टीम द्वारा 108 पेटियों में पटाखों का अवैध भंडारण पाया। जिसमें चार लोगों का नाम प्रकाश में आया है। चारों अभियुक्तों के विरोध विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमे पंजीकृत कर विवेचना की कार्रवाई की जा रही है। बताते चलें कि पटाखा कारोबार के लिए जिले में प्रशासन ने 16 व्यवसायियों को लाइसेंस जारी किया गया है।

लाइसेंस जारी करते समय हिदायत भी दी गई है कि वह पटाखों का भंडारण आबादी वाले क्षेत्र से दूर करें। वहां सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम हर वक्त मौजूद रहे। ऐसी व्यवस्था भी हो की आपातकालीन समय में पुलिस और दमकल वाहन तुरंत पहुंच सके।