Sonbhadra News: असत्य पर सत्य की हुई जीत, हज़ारों दर्शकों के बीच हुआ रावण का पुतला दहन.

Story By: विकास कुमार हलचल, ओबरा।
सोनभद्र।
ओबरा नगर के सेक्टर 9 में असत्य पर सत्य की हुई जीत का उत्सव मनाकर रविवार को 55 फुट के रावण का दहन किया गया। इस दौरान हज़ारों की संख्या में लोग सेक्टर 9 के मैदान में उपस्थित रहे और मेले का लुफ्त उठाया। बता दे कि ओबरा में दो दिन मनाया जाता है दशहरा।

शनिवार को राम मंदिर स्थित रामलीला ग्राउंड में दशानंद के प्रतीकात्मक पुतले का दहन किया गया तो वही रविवार को हज़ारों की संख्या में दर्शकों के बीच रावण का पुतला जलाया गया। जैसे जैसे रावण का पुतला जल रहा था वैसे वैसे जय श्री राम के जयकारों से पूरा वातावरण गूंज उठा। इस दौरान लगातार आतिशबाजी ने लोगों को बांधे रखा। कई दशकों से चली आ रही रावण दहन की प्रथा का सोनभद्र में इस वर्ष अंत हुआ।

सुबह से ही छोटे बड़े दुकानदार मेले की तैयारी में जुटे नज़र आये। खाने पीने से लेकर खिलौनों की दुकान पूरे परिसर में चारों तरफ लगी रही। 3-4 बजे के बीच में दर्शकों के पहुंचने की शुरुआत हुई जो देर रात चलती रही। इस दौरान ओबरा क्षेत्राधिकारी हर्ष पांडेय ने सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा अपने हाथ में लेकर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करते नज़र आये तो वही थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह और उनकी टीम लोगों की सुरक्षा में जगह-जगह चक्रमण करती नज़र आई।

सेक्टर 9 में रावण दहन परियोजना बोर्ड के सानिध्य में मनाया जाता है और खास मौके पर मुख्य रूप से मुख्य महाप्रबंधक आर.के. अग्रवाल, महाप्रबंधक प्रशासन तुलसी दास, महाप्रबंधक ए.के. सिंघल, महाप्रबंधक राजकुमार गुप्ता, महाप्रबंधक योगेश गुप्ता, रामलीला समिति अध्यक्ष ए.के. राय, सीएमओ ओबरा डा. अशोक गुप्ता और परियोजना के अन्य बड़े अधिकारी मौजूद रहे।