Chandauli News: छात्र श्रेयस यादव ने राष्ट्रीय आविष्कार प्रतियोगिता में किया टॉप.
Story By: पुनवासी यादव, सकलडीहा।
चंदौली। सकलडीहा ब्लॉक संसाधन केन्द्र धौरहरा में सोमवार को राष्ट्रीय आविष्कार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पचास विद्यालय के कुल 150 छात्र-छात्राओं छात्राओं ने परीक्षा में प्रतिभाग किया। प्रत्येक विद्यालय से तीन-तीन बच्चे परीक्षा में शामिल रहे। दो चरणों की परीक्षा में पूर्व माध्यमिक विद्यालय नईबाजार की छात्र श्रेयस यादव टॉप टेन में पहले स्थान पर रहा। चयनित टॉप टेन के सभी छात्रों को खंड शिक्षा अधिकारी ने पुरस्कृत किया। ब्लॉक संसाधन केंद्र धौरहरा सकलडीहा में शासन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय आविष्कार प्रतियोगिता परीक्षा का दो चरणों में आयोजन किया गया। जिसमें परिषदीय जूनियर विद्यालयों के प्रत्येक विद्यालय से 3 बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिसमें कुल 150 छात्रों ने परीक्षा दी। सर्वोच्च अंक पाने वाले 36 बच्चों की दूसरे चरण की परीक्षा हुई। इन छात्रों में सर्वोच्च अंक पाने वाले 10 छात्रों का चयन किया गया।
सर्वोच्च अंक पाकर पूर्व माध्यमिक विद्यालय नईबाजार का छात्र श्रेयस यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे क्रम पर आलोक कुमार, श्रेया कुशवाहा, नीरज यादव, पियूष प्रजापति, प्रेम दयाल, सोनम, रागिनी, श्वेता राय और स्नेहा ने क्रमशः टॉप टेन में स्थान बनाया। टॉप 5 छात्रों को शील्ड, बैग और 3000 रुपये जो विद्यालय खाते में भेजा जाएगा। खंड शिक्षा अधिकारी सकलडीहा अवधेश राय टॉप टेन के सभी बच्चों को सम्मानित किया। ब्लॉक स्तर पर आयोजित राष्ट्रीय आविष्कार प्रतियोगिता में टॉप टेन के चयनित पांच छात्र विज्ञान के मॉडल और पांच छात्र आगामी दिनों होने वाले जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगें। इसको लेकर तैयारी तेज कर दिया गया है। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश कुमार राय, एआरपी प्रदीप यादव, परमानन्द शर्मा, रविन्द्र यादव, प्रभात पटेल, राहुल रायख, अरुण रत्नाकर, मनोज कुमार, फाफा साहब भारती, डॉ. देवेन्द्र प्रताप सिंह यादव, चंद्र कांत सिंह, अशोक सिंह, धर्मराज प्रसाद आदि शिक्षक मौजूद रहे।