Chandauli News: रेलवे क्रासिंग गेट तोङकर भाग निकले मवेशियों से भरे वाहन, गेटमैन की सतर्कता से टली बड़ी घटना, एक वाहन को पुलिस ने पकड़ा.
Story By: अरविंद कुमार, सैयदराजा।
चंदौली। सैयदराजा थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव के पास डीडीयूनगर गया रेल रुट ओर स्थित रेलवे गेट संख्या 72 सी पर बुधवार की सुबह लहभग साढ़े छह बजे क्रासिंग पर लगे रेलवे गेट के दोनों फाटकों को क्रास करने के चक्कर में मवेशी लदा वाहन गेट को तोड़कर भाग निकला। जबकि दो मवेशियों से लदे वाहन को सैयदराजा पुलिस ने धर दबोचा। जिसे कब्जे में लेकर मामले की छानबीन करने में जुट गई।
गेट टूटने की सूचना मिलते ही भारी संख्या में रेलवे पुलिस एवं कर्मचारियों की टीम मौके पर पहुँची। जिससे गेट पर आवागमन करीब पांच घंटे विलम्ब से गेट को ठीक कर सुचारु से किया गया। रेलवे गेट क्षतिग्रस्त होने की सूचना गेटमैन के द्वारा दिए जाने पर रेलवे के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। तत्काल मौके पर वैकल्पिक गेट लगाकर आवागमन रोका गया। अन्यथा बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता।
उल्लेखनीय है कि आए दिन इस रास्ते के जरिए मवेशियों से लदी वाहन जाते हैं। जिसकी वजह से यह गेट दो माह के भीतर तीसरी बार क्षतिग्रस्त हुई है। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण किसी अनहोनी घटना की आशंका से भयभीत होकर घरों से बाहर निकले। जहां से तूफानी गति से पीकअप सवार वाहन लेकर भाग निकले। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अक्सर यहां इस तरह की घटना होती रहती है।
ग्रामीणों की मानें तो आज सुबह करीब 6:30 बजे तेज रफ्तार पीकप,जो तिरपाल लगाया था। वह तेज गति से आई और दोनों तरफ के रेलवे गेट को उड़ाते हुए तूफानी गति से भाग गई। ग्रामीणों का कहना है कि उक्त पीकप में मवेशी लदे थे। रेलवे गेट के दोनों तरफ आबादी बसी है। ग्रामीणों का मानना है कि जल्द ही ऐसी घटनाओं पर लगाम नहीं लगाया गया तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
डीडीयू रेलवे के पीडब्ल्यूआई विभाग के अधिकारी प्रकाश चंद्र मांझी ने बताया कि महीने में कई बार इस तरह की घटनाएं हो जाती हैं। इसके लिए पुलिस सहित उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई है। आशंका है कि पशु तस्कर इस तरह की घटना को अंजाम देते हैं। आज भी रेलवे गेट क्षतिग्रस्त हुआ है, जिसे ठीक करने का काम किया जा रहा है।