Chandauli News: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चालू कराने के लिए ग्रामीण पहुंचे डीएम दरबार, डीएम ने दिया जल्द सीएचसी चालू कराने का भरोसा.
Story By: रतीश कुमार, शहाबगंज।
चंदौली। निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शहाबगंज को चालू कराए जाने को लेकर सोमवार को क्षेत्र के वृक्ष बन्धु परशुराम सिंह, रामसूचित दुबे, व्यापार मंडल शहाबगंज के सुरेन्द्र मोदनवाल ने जिलाधकारी को ज्ञापन सौंपा। जिलाधकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी से वार्ता कर जल्द से जल्द हॉस्पिटल को चालू कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान वृक्ष बन्धु परशुराम सिंह ने कहा कि सीएचसी शहाबगंज को चालू कराने का आश्वासन जिलाधकारी द्वारा मिला है।
अगर इसमें देर होती है तो क्षेत्र की जनता धरना-प्रदर्शन करने से पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने कहा कि इसकी आवाज मुख्यमंत्री तक पहुंचाई जाएगी। व्यापार मंडल शहाबगंज के नेता सुरेन्द्र मोदनवाल ने कहा कि 2009 में जब इस हॉस्पिटल की नींव रखी गई तो जनता काफी खुश थी। लेकिन एक दशक से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी हॉस्पिटल का चालू न होना क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के लिए शर्म की बात है।
समाजसेवी रामसूचित दुबे ने कहा कि अगर हॉस्पिटल चालू होता है तो गरीबों को कहीं भटकना नहीं होगा। लगभग 2 लाख की आबादी पर मात्र दो डॉक्टर नाकाफी हैं। उन्होंने कहा कि अगर हॉस्पिटल चालू नहीं होता है तो मुख्यमंत्री के दरबार में इसकी आवाज उठाई जाएगी।