Sonbhadra News: भारी मात्रा में अवैध पटाखे का जखीरा बरामद, पुलिस की कार्रवाई से व्यपारियों में हड़कंप.
Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरो सोनभद्र।
सोनभद्र।
दीपावली के खास मौके पर पटाखों की बिक्री बड़े पैमाने पर होती है। जिसके लिए बड़े पैमाने पर व्यापारी पहले से ही अवैध तरीके से सस्ते पटाखों की खेप को इक्क्ठा करके त्यौहार के मौके पर उच्चे दामों पर बेचने की फिराक में रहते है।
लेकिन इस समय पूरे जिले में पुलिस अवैध पटाखों की खेप को पकड़ने में सक्रिय दिख रही है। अनपरा थाना क्षेत्र में अवैध पटाखों के भंडारण पर पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की है, लाखों रुपए के पटाखे की खेप बरामद करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। जिससे व्यपारियों में हड़कंप की स्थिति देखने को मिली।
वही सीओ पिपरी अमित कुमार ने पकड़े गए खेप की बरामदगी की बाबत बताया कि अनपरा थाना अंतर्गत रेणुसगर चौकी क्षेत्र में रेणुसगर चौकी इंचार्ज द्वारा व्यक्तिगत मुखबिर की सहायता से 10 बड़ी बोरी में एक अवैध भंडारण पकड़ा है।
बाजार कीमत की 5 लाख की आतिशबाजी बरामद हुई है। बरामद सामान में 7 बड़े कार्टून भी है। सारा सामान त्रिलोकी चंद्र सिंगला नामक व्यक्ति के यहां से बरामद हुआ है। मुकदमा पंजीकृत किया गया है आवश्यक विधि कार्रवाई की जा रही है।