उत्तर प्रदेशक्राइमपूर्वांचल न्यूज़सोनभद्र

Sonbhadra News: छापेमारी में घर के अंदर रखा 16 केवीए का ट्रांसफार्मर बरामद, ट्रांसफार्मर चोरी मामले में मुकदमा दर्ज.

Story By: संगम पांडेय, रॉबर्ट्सगंज।

सोनभद्र।

जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनने वाला हर कोई भौचका रह गया। मामला सदर तहसील का है। जहां कबरी गांव निवासी शिव व्रत देव पांडेय पुत्र पवन देव पांडेय के घर से चोरी कर छिपाए गए ट्रांसफार्मर को बिजली विभाग के अधिकारियों ने औचक छापेमारी कर रविवार को बरामद किया। मामले में शिव व्रत देव पांडेय के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। बताते चले कि विभाग को विश्वस्त सूत्रों से पता चला था कि शिव व्रत देव पांडेय पुत्र पवन देव पांडेय निवासी कबरी, राबर्ट्सगंज सोनभद्र द्वारा अपने घर में चोरी कर ट्रांसफार्मर छिपा कर रखा गया है। सूचना के आधार पर अधोहस्ताक्षरी, उपखंड अधिकारी राबर्ट्सगंज (नगर) एवं संबंधित क्षेत्र के अवर अभियंता को साथ लेकर रेड किया गया, तब मौके पर घर के अंदर 16 के वी ए का ट्रांसफार्मर पाया गया। जिसे किराए का वाहन पर लदवाकर स्टोर राबर्ट्सगंज में चेकिंग रिपोर्ट भरवाकर जमा कराया गया एवं शिव व्रत देव पांडेय के विरुद्ध प्रथिमिकी दर्ज कराई गई है। इसी प्रकार राहुल विश्वकर्मा स्किल्ड निविदा कर्मी कुसुम्हा द्वारा नई बाजार के पास अर्चना पत्नी अंशुमान देव पांडेय के संयोजन संख्या 4879542000 पर एक पी सी सी पोल एवं 10 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाने की पुष्टि तब हुई जब अधोहस्ताक्षरी साई नर्सिंग कॉलेज को चेक कर वापस लौट रहा था। पुख्ता हो जाने के उपरांत राहुल विश्वकर्मा के विरुद्ध प्रथिमिकी दर्ज कराई गई और मेसर्स ग्रिड पावर से सेवा से बर्खास्त करने हेतु पत्र लिखकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!