Sonbhadra News: शादी का झांसा देकर युवक ने महिला के साथ मनाया संबंध, मुकदमा दर्ज.
Story By: संगम पांडेय, घोरावल।
सोनभद्र।
घोरावल कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की महिला के साथ शादी का झांसा देकर संबंध बनाने व उसे जान से मारने की धमकी देने के मामले में एक व्यक्ति के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि उसके पति की मौत कुछ साल पहले हो गई थी। वाद उसके अकेलेपन का फायदा पास के ही गांव का जाहिद खान उठाने लगा। पीड़ित महिला ने बताया कि जाहिद खां ने उसे शादी का झांसा दिया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। बाद में शादी करने से इंकार कर दिया। मामले को किसी से उजागर न करने की धमकी भी दी। महिला ने हिम्मत जुटाकर घटना की सूचना पुलिस को दी। कहीं पर सुनवाई न होने पर उसने न्यायालय की शरण लिया। पीड़ित महिला के मुताविक घटना को 1 वर्ष हो रहे हैं। न्यायालय के आदेश पर घोरावल पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर जुड़िया गांव के रहने वाले जाहिद खान के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी है और मामले की विवेचना कर रही है।