Chandauli News: घनी आबादी के बीच में छिपाकर रखी गयी 125 किलो विस्फोटक सामग्री को पुलिस ने किया बरामद, दो लोग गिरफ्तार.
Story By: अशोक जायसवाल, नौगढ़।
चंदौली। थाना नौगढ़ पुलिस ने एक खतरनाक साजिश का पर्दाफाश करते हुए नौगढ़ कस्बे के एक किराए के मकान से 125 किलो अवैध विस्फोटक सामग्री बरामद की है। इस चौंकाने वाले मामले में दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार नौगढ़ सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा को गुप्त सूचना मिली थी। जिसके बाद नौगढ़ पुलिस ने एक विशेष टीम गठित की। कस्बा नौगढ़ के एक मकान पर छापा मारने के दौरान पांच पेटियों में 1000 बेलनाकार विस्फोटक गुल्ले बरामद हुए। जिनका कुल वजन 125 किलोग्राम था।
विस्फोटक की मात्रा और इसकी संरचना इतनी खतरनाक थी कि यह किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती थी। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान दिनेश कुमार निवासी ग्राम रामपुर चमरही, थाना चकिया और शिवाकांत सिंह यादव निवासी वार्ड नंबर 5, नगर पंचायत चकिया, दोनों जनपद चंदौली के रूप में हुई है। विस्फोटक के संबंध में दोनों के पास से किसी भी प्रकार का वैध दस्तावेज नहीं मिला। शुरुआती पूछताछ में दोनों ने विस्फोटक की खरीद फरोख्त और उसकी योजना को लेकर चुप्पी साध रखी है। पुलिस अब इनके नेटवर्क और संभावित बड़े षड्यंत्र की कड़ियों को जोड़ने में जुटी है।
बड़ा सवाल ये है कि इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक इस क्षेत्र में कैसे पहुंचा और वो भी आबादी के बीच में। आरोपियों ने विस्फोटक सामग्री कहा से खरीदी आखिर उनका इसके पीछे मकसद क्या था ये भी अपने आप में बड़ा सवाल है।कही न कही नौगढ़ पुलिस के कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़ा होता है कि जंगल से होकर घनी आबादी बीच भरी मात्रा में विस्फोटक पंहुचा गया और नौगढ़ पुलिस को भनक तक नहीं लगी।