Sonbhadra News: वाहन फिटनेश के नाम पर लूट की सीएम से शिकायत, मामले को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों की चुप्पी पर उठ रहे सवाल.
Story By: संगम पांडेय, रॉबर्ट्सगंज।
सोनभद्र।
जिलाधिकारी कार्यालय से चंद दूरी पर हाइवे किनारे स्थित उप संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में वाहन फिटनेश के नाम पर मची लूट से भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टालरेंस की नीति पर कार्य करने वाली सूबे की भाजपा सरकार की आमजन में छवि धूमिल हो रही है। निहित स्वार्थ की पूर्ति के लिए अनफिट वाहनों को फिट घोषित कर जारी किए जा रहे स्वस्थता प्रमाण पत्र का मामला प्रकाश में आने के बाद भी प्रशासनिक अधिकारियों की चुप्पी से नाराज समाजसेवी ने सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराकर मामले की उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की मांग की है।
समाजसेवी ने सीएम पोर्टल पर शिकायत की है कि उप संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम पर है। ड्राइविंग लाइसेंस के साथ ही वाहन फिटनेश के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। जन चर्चाओं की मानें तो निहित स्वार्थ की पूर्ति के लिए एआरटीओ कार्यालय के जिम्मेदारों द्वारा अनफिट वाहनों को भी फिट घोषित कर दिया जा रहा है। इससे एक तरफ जहां सरकार की छवि आम जनमानस में धूमिल हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ जिले की सड़कों पर बेखौफ फर्राटा फर रहे अनफिट वाहनों की वजह से आए दिन हो रहे हादसे में बेगुनाह काल के गाल समा रहे हैं।
बावजूद इसके जिले के प्रशासनिक अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हैं। एआरटीओ कार्यालय के जिम्मेदारों द्वारा पिछले छह माह के भीतर वाहनों का बारिकी से निरीक्षण कर किए गए फिटनेस की शासन स्तर पर उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग किया है। कहा कि यदि प्रकरण की निष्पक्ष जांच करा दी जाए तो फर्जी रिलीज आर्डर की तरह ही एक बड़ा भ्रष्टाचार उजागर हो सकता है।