Sonbhadra News: रोजगार मेला के माध्यम से बेरोजगारी दूर करने की पहल, फिर भी टहल रहे बेरोजगार.
Story By: संगम पांडेय, रॉबर्ट्सगंज।
सोनभद्र।
बेरोजगारों को नौकरी देकर बेरोजगारी दूर करने के लिए प्रत्येक माह जिले सेवायोजन विभाग की ओर से रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले में विभिन्न कंपनियों की ओर से युवाओं का उनकी योग्यता के अनुसार चयन किया जाता है। फिर भी भारी संख्या में बेरोजगार नौकरी की तलाश में भटक रहे हैं।विभागीय सूत्रों की मानें तो कम पारिश्रमिक मिलने के कारण मेले में चयन होने के बाद भी करीब 40 प्रतिशत युवा बाहर जाने को तैयार नहीं हो रहे हैं। इस वजह से भी जिले में बेरोजगारों की फौज खड़ी हो गई है। सेवायोजन विभाग के वरिष्ठ सहायक जितेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि 2023-24 में विभिन्न रोजगार मेलों में करीब 2700 युवक और युवतियों का चयन हुआ है। वही 2024-25 में 1745 चयनित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिला सेवायोजन अधिकारी प्रमोद तिवारी की देखरेख में रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है।