Chandauli News: आपके काम की खबर, दानापुर से पुणे के लिए प्रतिदिन एक स्पेशल ट्रेन का परिचालन.
Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा दानापुर से पुणे के लिए 12 दिसम्बर तक प्रतिदिन एक स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। इस स्पेशल ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 08 तथा साधारण श्रेणी के 06 कोच होंगे। गाड़ी सं. 01481 पुणे दानापुर स्पेशल 10.12.2024 तक पुणे से प्रतिदिन 19.55 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए तीसरे दिन 01.00 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जक्शन, 02.10 बजे बक्सर तथा 03.23 बजे आरा रुकते हुए 04.30 बजे दानापुर पहुंचेगी।
वही वापसी में, गाड़ी सं. 01482 दानापुर पुणे स्पेशल 12.12.2024 तक प्रतिदिन दानापुर से 06.30 बजे प्रस्थान कर 07.10 बजे आरा, 08.00 बजे बक्सर एवं 10.45 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 17.35 बजे पुणे पहुंचेगी।