Sonbhadra News: एस मेडिकल पर दवा लेने गई महिला का बैग लेकर युवक फरार, पुलिस ने आरोपी चोर का स्कैच किया जारी.
Story By: उमेश कुमार सिंह, अनपरा।
सोनभद्र।
अनपरा कोतवाली के अंतर्गत अनपरा बाजार स्थित महावीर चौक के समीप स्थित एस मेडिकल पर बीते गुरुवार को दवा लेने गई महिला का एक युवक झपट्टा मारकर बैग लेकर फरार हो गया। जब तक महिला उसके पीछे गई युवक उसकी नज़रों से गायब हो चुका था। भरे बाजार इस तरह की घटना से दुकानदार भी सकते में आ गया। जनचर्चाओ में अब यह चर्चा है कि नवागत कोतवाल को झपट्टा मार युवक ने कोतवाल साहब को सलामी दे दी है क्या? कुलड़ोमरी क्षेत्र के सिदहवा निवासी बिंदा देवी ने स्थानीय थाने के महिला सिपाही को लिखित में शिकायत देकर बताया कि गुरुवार दोपहर वह अनपरा बाजार स्थित एस मेडिकल पर दवा लेने गई थी जैसे ही उसने काउंटर पर अपना बैग रखा एक युवक उसे लेकर फरार हो गया।
महिला युवक के पीछे भागी, लेकिन तब तक युवक नजरों से ओझल हो चुका था। महिला का कहना है शिकायत पत्र का न तो रिसिविंग है न फोटो ले सकी। महिला ने बताया बैग में करीब पांच हजार रुपये थे। उसने पुलिस से उसके पैसे वाला बैग बरामद किये जाने की मांग की है।
वही अनपरा पुलिस ने मामले पर संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई में जुट गई और क्षेत्र के कई सीसीटीवी कैमरे को खगालने के बाद आरोपी चोर का स्कैच जारी कर दिया है। जिसके बाद आरोपी चोर की स्कैच फ़ोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। अब आरोपी चोर जल्द ही पुलिस की हिरासत में होगा ऐसी उम्मीद जताई जा रही है।