Sonbhadra News: संदिग्ध परिस्थितियों में जनरल स्टोर की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक.

Story By: उमेश कुमार सिंह, बीजपुर।
सोनभद्र।
एनटीपीसी स्वागत गेट के पास शनिवार शाम एक किराना की दुकान में आग लगने से उसमें रखा लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया।सूचना पर तत्काल मौके पहुंची सीआईएसएफ फायर ब्रिगेड टीम ने कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

जानकारी के अनुसार भुनेश्वर जायसवाल की किराना परचून सहित कोल्ड्रिंग व सामान की दुकान टीन शेड में वर्षो से खुली थी। बताया गया कि आग बिजली के शार्ट शर्किट के कारण लगीं थी जो विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर आग की लपट देख पास पड़ोस के लोगों में हड़कम्प मच गया।

किसी ने तत्काल आग लगने की सूचना सीआईएसएफ रिहंद फायर ब्रिगेड को दी, जिसके बाद मौके पहुंची टीम ने कड़ी मसक्कत के बाद दो दमकल वाहनों की मदद से आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक उसमें रखा तीन डीफ्रीजर, दो फ्रिज सहित दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। पीड़ित ने तहसील प्रशासन दुद्धि से जांच करा कर आपदा राहत सहायता दिलाए जाने की मांग की है। आग बुझाने के दौरान फायर टेंडर के आलोक कुमार चौधरी, सहायक कमांडेंट अग्नि के नेतृत्व में फायर टेंडर टीम के जवानों ने दमकल की दो गाड़ियों से आग पर काबू पाया।