उत्तर प्रदेशचंदौलीजिलेपूर्वांचल न्यूज़प्रशासनिकराजनीतिराज्यराष्ट्रीयवायरल न्यूज़वाराणसीस्वास्थ्य

Chandauli Video: जब डिप्टी सीएम ने बजाई इट से इट, तो खुल गई भ्रष्टाचार की पोल.

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।

चंदौली। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक जनपद दौरे पर रहे। इस दौरान सबसे पहले डिप्टी सीएम पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर तहसील क्षेत्र के महेवा गांव में नेशनल हाईवे 19 के किनारे बन रहे निर्माणाधीन ट्रॉमा सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान घटिया सामग्री से निर्माण कार्य होता देखकर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कड़ी नाराजगी जताई।

इस दौरान उन्होंने खराब गुणवत्ता की ईंट को देखकर अपने हाथों में उठा लिया और दोनों ईंटों को आपस में टकराकर वहां मौजूद अधिकारियों को और निर्माणाधीन ट्रॉमा सेंटर को बनाने वाली कंपनी सीएनडीएस के अधिकारियों को ईंट की गुणवत्ता को दिखाया।

इस दौरान डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा, “ये अब्बल दर्जे की ईंट है। रिजेक्ट ईंट यहां क्या कर रही है? यह साइट की बची हुई ईंट है। रिजेक्ट चट्टा अलग होता है, उस पर क्रॉस चिन्ह बनता है। बनाए हो क्रॉस चिन्ह, हमको दिखाओ। आवाज देखो, तो अभी बजा देंगे तो टूट जाएगा। देख रहे हो इसकी हालत? इस तरह की हेरा फेरी नहीं चलेगी।

ईंट की रसीद देखो, ये अब्बल दर्जे की ईंट होगी। भट्ठे वाले से बयान कराओ, ये सब भट्ठे वाले ने सेकंड क्लास की ईंट भेजी है। इनको काली सूची में डाला जाए, ये तमाशा किए हैं। पूरा पैसा रिकवर कराएंगे, एक-एक चवन्नी। डिप्टी सीएम ने निरीक्षण के दौरान कई खामियां देखी और कार्यदाई संस्था के अधिकारियों को भी कमिया दिखाई।

डिप्टी सीएम ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए बताया कि ट्रॉमा सेंटर की गुणवत्ता की जांच हमने की है। मौके पर जिले के मुख्य विकास अधिकारी मौजूद थे। हमने उनको कहा है कि निर्माण में प्रयुक्त सामग्री की गुणवत्ता की जांच इसका सैंपल आईआईटी कानपुर भेजकर करवाएं। अगर गुणवत्ता में कमी पाई जाती है तो उसकी फाइल सरकार को प्रस्तुत करें। कमियां पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!