उत्तर प्रदेशक्राइमपूर्वांचल न्यूज़सोनभद्र
Sonbhadra News: अनियंत्रित ट्रेलर की चपेट में आने से युवक हुआ घायल, ईलाज के दौरान हुई मौत.

Story By: उमेश कुमार सिंह, शक्तिनगर।
सोनभद्र।
शक्तिनगर थाना के परसवार राजा मोड़ मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित रफ्तार ट्रेलर के धक्के से युवक हुआ घायल। राहगीरों की मदद से घायल को निजी अस्पताल पहुचाया। जहां ईलाज के दौरान घायल युवक की मौत हो गयी। मृतक की पहचान गुड्डू बैगा पुत्र स्व रामलाल उम्र करीब 38 वर्ष निवासी परसवार राजा पोस्ट योगीचौरा थाना शक्तिनगर सोनभद्र के रूप में हुई।

ग्रामीणों के अनुसार खाली ट्रेलर अनपरा से शक्तिनगर की ओर जा रही थी। परसवार राजा खड़िया मोड़ पहुचते ही पटरी के किनारे से पैदल जा रहे युवक को धक्का मार दिया और चालक मौका देख वाहन खड़ा कर फरार हो गया। ग्रामीणों ने न्याय व उचित मुआवजे को लेकर सड़क पर डटे रहे, सूचना पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों को समझाने में जुटी। वाहन को कब्जे में लिया।