Sonbhadra News: नगर में फिर लगा लंबा जाम, स्कूली बच्चों और श्रमिकों को सबसे ज्यादा दिक्कत.

Story By: उमेश कुमार सिंह, रेणुकूट।
सोनभद्र।
रेणुकूट नगर में रविवार की सुबह से शुरू हुआ ट्रैफिक जाम सोमवार की सुबह तक लगा हुआ है। ओवरलोड वाहनों के कारण आए दिन लग रहे जाम की वजह से स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। 24 घंटे से ज्यादा जाम लगे रहने के कारण सोमवार की सुबह भी स्कूली बच्चों, श्रमिकों और काम पर जाने वालों को बहुत ज्यादा परेशानी हुई। साथ ही लगन की वजह से शादी पार्टी में जाने वाले लोगों को भी सही समय से निर्धारित स्थान पर पहुंचने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

लगभग 20 किलोमीटर लंबे जाम ने पूरे शहर को ठहराव की स्थिति में ला दिया है। सड़कों पर ओवरलोड वाहनों के खराब होने और जगह जगह ब्रेकडाउन की वजह से यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। जाम की वजह से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्रों और कार्यालय जाने वाले कर्मचारियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। कई बसें घंटों से जाम में फंसी हुई हैं, जिससे यात्री बेहाल हैं। वही आए दिन लग रहे लगातार जाम की वजह से नगरवासियों में आक्रोश है।

सोमवार की सुबह स्कूल के समय लगे जाम के कारण अभिभावकों को ज्यादा परेशानी हुई और उन्हें बच्चों को बाइक से स्कूल तक छोड़ना पड़ा। कुछ स्कूलों में सोमवार से ही परीक्षाएं शुरू हुई थी जिसके कारण स्कूल जाने बच्चों की मजबूरी हो गई थी। वहीं जाम लगे रहने के कारण कुछ स्कूलों में तो मजबूरी में छुट्टी करनी पड़ी क्योंकि स्कूल बसों के जाम में फंसे रहने के कारण बच्चें स्कूल तक पहुंच नहीं सके। जगह-जगह ओवरलोड वाहनों का खराब होना इस जाम का प्रमुख कारण है।

भारी वाहनों की खराबी से बार-बार रुकावटें हो रही हैं, जिससे स्थिति और गंभीर हो रही है। पिपरी पुलिस और स्थानीय प्रशासन जाम को खुलवाने की कोशिशों में जूझती दिखी, लेकिन लगातार खराब हो रहे ओवरलोड राख लदे वाहनों के कारण अब तक स्थिति में कोई खास सुधार नहीं हो पाया है। रविवार की सुबह वन देवी मंदिर के आसपास से शुरू हुआ जाम का सिलसिला रविवार की शाम तक मुर्धवा मोड़ तक पहुंच गया, सोमवार की सुबह यह बीजपुर मार्ग पर और हाथीनाला की ओर जाने वाले रास्ते पर भी बढ़ गया जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई। नगरवासियों ने प्रशासन से आए दिन लग रहे जाम से निजात दिलाने की मांग की है।