Chandauli Video: तेज धमाके के साथ फटा पानी की टंकी का स्विच वॉल्व तेज, फव्वारे के रूप में जमीन से 30 फ़ीट ऊंची गयी पानी की धार.
Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। नगर पालिका परिषद पीडीडीयू नगर कार्यालय परिसर में पानी की टंकी का ओवरहेड टैंक से जुड़ा स्विच वॉल्व शुक्रवार की देर शाम अचानक तेज आवाज के साथ फट गया। जिससे पानी की मोटी धार जमीन से 30 से 40 फीट ऊँचाई पर फव्वारे के रूप में निकलने लगी।
ये देख लोगो में अफरा तफरी मच गयी। नजारा देखने के लिए कुछ देर में मौके पर लोगो की भीड़ इकट्ठी हो गयी। लोग ये नजारा अपने मोबाइल में कैद करने लगे। देखते ही देखते नगर पालिका कार्यालय के आसपास की सड़कों पर घुटने तक पानी भर गया।
कुछ देर बाद टैंक से पानी निकलने के बाद वॉल्व से पानी निकलना बंद हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे पालिका कर्मचारियों ने वॉल्व की युद्ध स्तर पर मरम्मत के कार्य में जुट गए। घंटे भर की मसक्कत के बाद वाल्व की मरम्मत हुई। तब कही जाकर लोगो राहत की साँस ली।