Chandauli News: पांच दिन से गायब युवक का बंधी में मिला शव, परिजनों में मचा कोहराम.
Story By: धर्मेंद्र जायसवाल, ब्यूरो चंदौली।
चंदौली। चकरघट्टा थाना क्षेत्र में पांच दिन से लापता ज्ञान प्रकाश यादव का जुलहनिया बंधी में तैरता हुआ शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आवश्यक कार्यवाई में जुट गयी। जानकारी के अनुसार चकरघट्टा थाना क्षेत्र के टीकूरिया गांव निवासी ज्ञान प्रकाश यादव पांच दिन पहले सुबह घर से निकले थे और फिर वापस नहीं लौटे। रिश्तेदारी और आस-पास के इलाकों में परिजनों ने खोजने का हरसंभव प्रयास किया।
लेकिन सफलता नहीं मिली। जंगल के बीच बनी बंधी में गिरने के बाद किसी को इस हादसे का पता नहीं चल पाया। शुक्रवार को सुबह कुछ मछुआरे मछली पकड़ने के लिए बंधी पर गए थे। तभी उन्होंने पानी में एक शव तैरता देख सन्न रह गए। लोगो ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों से सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई। मृतक ज्ञान प्रकाश यादव कि मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इस संबंध में चकरघट्टा थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। युवक किन परिस्थितियों बंधी के पास पहुंच पंहुचा ये जांच का विषय है।