Chandauli News: डीडीयू जंक्शन के समीप ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत.
Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। डीडीयू से प्रयागराज रेल रूट पर जफरपुर गांव के करीब पोल संख्या 675/27- 676/01 के बीच शनिवार की सुबह साढ़े छः बजे के करीब 35 वर्षीय युवक किसी ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। सूचना पर आरपीएफ डीडीयू स्टेशन पोस्ट के एसआई आई अश्वनी कुमार अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंच गए। आरपीएफ ने इसकी सूचना अलीनगर पुलिस को दी।
लीनगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। गठनी फूरवरिया, थाना टंडवा, जिला चतरा, झारखंड निवासी 35 वर्षीय बालि मुइया पुत्र ठकुरी मुइया डीएफसीसीएल लाइन में फ्लाईओवर का काम कर रहा था। जिसमें मृतक लेबर का काम करता था। सुबह शौच के लिए लाइन के किनारे आया था। तभी किसी ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौके पर मौत हो गई। मृतक का चचेरा भाई मंटू मुइया ने शव की पहचान की।