Chandauli News: समाधान दिवस में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा की शिकायत पर एसडीएम ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज कराने का दिया निर्देश.
Story By: पुनवासी यादव, सकलडीहा।
चंदौली। सकलडीहा तहसील सभागार में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 52 शिकायती पत्र आए। जिसमें से पांच का मौके पर निस्तारण किया गया। वहीं एसडीएम अनुपम मिश्रा सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा को लेकर एक्शन मोड में हैं। इसी क्रम में धरहरा मड़ई पर वर्षों से खलिहान और बंजर जमीन पर रबी और खरीफ की खेती करने की शिकायत पर लेखपाल अफसर खां को कोतवाली में धारा 3/5 के तहत मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया है। एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बताया कि धरहरा मड़ई गांव में अराजी न.610 रकबा 25 बिस्वा जमीन पर उसी गांव के व्यक्ति ने बीते लंबे समय से कब्जा कर धान, गेहूं सहित अन्य खेती करता आ रहा है। जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा तहसील दिवस पर की गई। इस पर जांच कराई गई तो आरोप सही पाया गया। ऐसे में लेखपाल को उक्त कब्जाधारी पर 3/5 (लोक संपत्ति नुकसान अधिनियम) के तहत मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया गया है। एसडीएम ने बताया कि सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम अनुपम मिश्रा की इस कार्रवाई से क्षेत्र के अवैध कब्जाधारियों में हड़कंप मचा हुआ है। इस मौके पर सीओ रघुराज, बीडीओ विजय कुमार सिंह, बीईओ अवधेश राय, राजस्व निरीक्षक अजय बहादुर सिंह, एसडीओ सतीश कुमार सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी रहे।