अध्यात्मउत्तर प्रदेशपूर्वांचल न्यूज़सोनभद्र

Sonbhadra News: जिले से भारी मात्रा में धर्म रक्षण निधि अर्पण कुंभ मेले में भेजने की तैयारी में जुटा विहिप, बनाई गई रणनीति।

Story By: चंदन कुमार, चोपन।

सोनभद्र।

प्रयागराज की पावन धरती पर 12 वर्षों बाद 2025 में महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है। महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी तक होगा। महाकुंभ की तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं। आधिकारिक अनुमान के अनुसार महाकुंभ मेले में लगभग 43 करोड़ तीर्थयात्रियों के आने का अनुमान है। एक तरफ महाकुंभ की तैयारी युद्धस्तर पर चल रही तो वही चोपन में भी विश्व हिंदू परिषद सोनभद्र की बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष विद्या शंकर पांडेय ने अन्न संग्रह, जन संग्रह और धन संग्रह के कार्य को लेकर कार्यकर्ताओं संग बैठक की। जिससे ज्यादा से ज्यादा अन्न, जन व धन संग्रह किया जा सके। इसी सिलसिले में कुंभ मेले को लेकर हुई बैठक में दिव्य और भव्य कुंभ की अनुभूति जीवंत हो गई। बता दे कि संगठन वर्ष में एक बार धर्म रक्षा निधि अर्पण का कार्यक्रम संचालित करता है। जो हिंदुओं की परंपराओं में से एक निरंतर चलने वाली जीवंत अनुभूति को दर्शाती है। रविवार को विश्व हिंदू परिषद सोनभद्र के जिला टोली की बैठक मुख्य अतिथि नरसिंह त्रिपाठी प्रांत प्रमुख धर्म प्रसार के मार्गदर्शन में चोपन स्थित देवेंद्र शास्त्री गार्डन में हुई। मुख्य अतिथि ने सनातन परंपरा के महान पर्व महाकुंभ जो आदि अनादि काल से चला आ रहा का महिमामंडन किया और कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया। उन्होंने बताया कि विश्व हिंदू परिषद 60 वर्षों से हिंदू समाज के सतत संरक्षण संवर्धन के लिए निरंतरता से कार्यक्रम संचालित करता है। बैठक में चर्चा के दौरान कहा गया प्रखंड स्तर पर टोली निर्माण कर टोलियों द्वारा हर घर तक पहुंच कर हिंदू जनमानस के प्रत्येक सनातनी से धर्म रक्षण निधि अर्पण प्राप्त करने की रणनीति बनाई गई।

जिसमें सोनभद्र जिले के आठ प्रखंडों के लिए टोलियों का निर्माण कर उन्हें धर्म रक्षा निधि अर्पण प्राप्त करने के लिए कूपन प्रदान किया गया है। उमीद की गई कि टोलियां अपना काम पूरी जिम्मेदारी से निर्वहन करेंगी। बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष विद्या शंकर पांडेय ने कहा प्रयागराज की पावन भूमि पर पवित्र संगम की रेती पर आयोजित महाकुंभ हिन्दू आस्था का प्रमुख केंद्र बिंदु है। जिलाध्यक्ष ने व्यवस्थापन पर विविध तर्कों के जरिए कुंभ की महिमा बताते हुए संगठन द्वारा अपेक्षित अन्न संग्रह, जन संग्रह और धन संग्रह के कार्य में कार्यकर्ताओं का सहयोग अपेक्षित होना बताया। उन्होंने कहा कि पूर्व समय में कल्पवास के लिए हमारे पूर्वज गठरी बांधकर दान पुण्य के लिए महाकुंभ जाया करते थे, आज के भौतिकवादी समय में तमाम लोग श्रद्धा का समर्पण इस सनातन महापर्व में नहीं कर पाते हैं। इसलिए संगठन का केंद्रीय नेतृत्व कार्यकर्ताओं के जरिए उनके अर्पण समर्पण को महाकुंभ के पूर्ण आयोजन में अर्पण संग्रहित कर उसे व्यवस्थित पटल तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। इस मौके पर जिला संयोजक बजरंग दल जयप्रकाश चतुर्वेदी, गौ रक्षा प्रमुख संतोष कुमार पांडेय, कृष्ण भूषण पांडेय, मनीष तिवारी, श्रवण तिवारी, जिला प्रवर्तन प्रमुख धर्म प्रसार वीरेंद्र तिवारी, जिला प्रशासनिक संपर्क प्रमुख धर्म प्रसार प्रदीप कुमार, प्रदीप देव पांडेय, चोपन प्रखंड प्रमुख अजय सिंह, सोनू मोदनवाल समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!