Sonbhadra News: ओबरा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, टॉप 10 अपधारी अमित विश्वकर्मा सहित कुल 6 वारंटियों को किया गिरफ्तार.
Story By: विकास हलचल, ओबरा।
सोनभद्र।
ओबरा पुलिस ने पुरस्कार घोषित व विभिन्न मामले में फरार चल रहे वारंटियों को गिरफ्तार किया है। वारंटी को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है। जिले में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीना के निर्देश पर अपराध की रोकथाम में फरार चल रहे व पुरस्कार घोषित अपराधियों तथा वांछित वारण्टियों की गिरफ्तारी करने की कार्रवाई चल रही है।
ओबरा पुलिस ने एनडीपीएस ऐक्ट आबकारी व एनबीडब्लू में फरार चल रहे वांछित वारंटियों 1. एसटी नं0 16511/23 धारा 60 आबकारी अधि. का अभियुक्त अमित विश्वकर्मा उर्फ सुजिया (28) पुत्र कमलेश विश्वकर्मा निवासी भलुआ टोला थाना ओबरा सोनभद्र (जो थाना स्थानीय का टॉप 10 अपराधी भी है।) 2. मु.नं. 9265/24 धारा 60 आबकारी अधि का अभियुक्त गुड्डू (35) पुत्र सिगार चन्द निवासी सेक्टर 10 ओबरा कालोनी थाना ओबरा सोनभद्र, 3. मु.नं. 6438/24 धारा 60 आबकारी अधि. का अभियुक्त भगवान दास (55) पुत्र रामनरायन निवासी बिल्ली मारकुण्डी थाना ओबरा सोनभद्र।
4. एसटी नं.128/17 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का अभियुक्त शिवकुमार उर्फ पखन्डु पुत्र (32) बुद्धिराम निवासी भलुआ टोला थाना ओबरा सोनभद्र 5. मु.नं. 347/17 का अभियुक्त मनीष केशरी (26) पुत्र सुरेश केशरी निवासी फफराकुण्ड थाना ओबरा सोनभद्र, 6. मु अ.सं. 70/23 धारा 323/354 भादवि का अभियुक्त छोटे लाल (62) पुत्र शंकर निवासी कनहरा टोला थाना ओबरा सोनभद्र। जिनके विरुद्ध माननीय न्यायालय से निर्गत एनबीडब्लू के तहत गिरफ्तारी का आदेश जारी हुआ था। जिनकी गिरफ्तारी अलग-अलग स्थानों से ओबरा पुलिस द्वारा की गयी है। वारंटियों को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है।