Sonbhadra News: गायब वृद्ध का पहाड़ पर शव मिलने से हड़कंप, गुमशुदगी के बाद पुलिस कर रही थी तलाश.
Story By: उमेश कुमार सिंह, बभनी।
सोनभद्र।
बभनी थाना क्षेत्र के बचरा गांव निवासी एक वृद्ध का शव सोमवार को चैनपुर के कोठी रानी पहाड़ी पर मिला। मृतक पिछले 25 नवंबर को ही घर से लापता हो गए थे। परिजनों ने लापता होने की गुमशुदगी भी बभनी थाने में दर्ज कराई थी। जानकारी के अनुसार ज्वाला प्रसाद यादव (70) पुत्र रामरथी निवासी बचरा का शव सोमवार को चैनपुर गांव में स्थित कोठी रानी पहाड़ी पर मिला। मृतक के पुत्र श्रवण कुमार यादव ने बताया कि पिताजी का दिमागी हालत कुछ ठीक नहीं था। वह 25 नवंबर को घर से कब निकल गये किसी को पता नहीं चला।गायब होने के बाद सभी जगह यूपी, एमपी, छत्तीसगढ़ तक के रिश्तेदारों में खोजबीन किया लेकिन कहीं पता नहीं चल पाया।
इसके बाद बभनी थाने में गुमशुदगी भी दर्ज कराया गया। सोमवार को चैनपुर गांव के कुछ लोग कोठी रानी पहाड़ी पर बकरी चराने गए थे। वहां उन लोगों को दुर्गंध महसूस हुआ। वही कुछ दूरी पर वृद्ध का शव दिखाई दिया तो सब डर गये और गांव वालों को सूचना दिए। यह खबर लगते ही गांव के लोग वहां पहुंच गए और ज्वाला प्रसाद यादव के शव को बताया। चैनपुर में ज्वाला प्रसाद के बहन का भी घर है। शव मिलने की सूचना तत्काल बभनी पुलिस को दिया गया। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय मयफोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवा दिया।इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शव काफी दिनों का हो चुका है, पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।