Sonbhadra News: कांग्रेसियों ने रक्तदान कर सोनिया गांधी के लंबी उम्र की कामना की.
Story By: संगम पांडेय, रॉबर्ट्सगंज।
सोनभद्र।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष/राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी के जन्मदिन पर सोमवार को जिला अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर में दर्जनों कांग्रेसियों ने रक्तदान किया। मौके पर मौजूद पार्टी के महासचिव देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि त्याग और बलिदान की प्रतिमूर्ति रही सोनिया गांधी ने कांग्रेस पार्टी को जिस प्रकार से संजोकर रखा है, जिस प्रकार से उनका आशीर्वाद हम सभी पर है, हम उनकी लंबी उम्र की कामना करते हैं। निवर्तमान जिला अध्यक्ष रामराज सिंह गोड़ ने कहा कि रक्तदान शिविर में कांग्रेस जनों ने रक्तदान कर यह साबित किया है कि पार्टी की नीतियों के साथ हमेशा खड़े हैं और आगे भी खड़े रहेंगे। आशुतोष कुमार दूबे ने रक्तदान कर कहा कि देश का नौजवान, बेरोजगार कांग्रेस पार्टी के साथ है और उसकी उम्मीद भी कांग्रेस से ही है। हम सभी सोनिया गांधी की लंबी उम्र की कामना करते हैं और यह उम्मीद करते हैं कि उनका आशीर्वाद हम सभी पर हमेशा बना रहे। इस मौके पर राजेश द्विवेदी, फरीद अहमद, विनोद तिवारी, बेबो सिंह, देवेंद्र गुप्ता, राजीव त्रिपाठी व कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।