Sonbhadra News: तीन सीएचसी प्रभारियों को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश.
Story By: संगम पांडेय, रॉबर्ट्सगंज।
सोनभद्र।
जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक में कईयों पर कार्रवाई की गिरी गाज सोनभद्र। कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में सोमवार को आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक में डीएम बीएन सिंह ने एनएचएम योजना के तहत धनराशि व्यय की समीक्षा किया। इस दौरान व्यय धनराशि की प्रगति धीमी मिलने पर उन्होंने डिस्ट्रीक प्रोग्राम मैनेजर, चीफ फार्मास्टि, एसीएमओ स्टोर को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत भुगतान एवं टीकाकरण के प्रगति के समीक्षा किया तो चोपन, म्योरपुर, नगवां समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के भुगतान की प्रगति धीमी मिली। इस पर उन्होंने संबंधित सीएचसी प्रभारी को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए। निजी चिकित्सालयों के निरीक्षण के कार्यों की समीक्षा करते हुए डीएम ने संबंधित अधिकारी को रोस्टर बनाकर प्राइवेट चिकित्सालयों का निरीक्षण करने के लिए निर्देशित किया। कहा कि जिन अस्पतालों में मौके पर डाक्टर उपलब्ध न हो, उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाए। कहा कि विद्यालयों में आयरन एलबेंडाजाल की दवाओं का वितरण समय से किया जाए। सरकारी अस्पतालों में किसी भी कीमत पर मरीजों को बाहर की दवाएं न लिखी जाएं। इस मौके पर सीएमओ डा. अश्वनी कुमार, डीसी मनरेगा रविन्द्र वीर, जिला कार्यक्रम अधिकारी विनीत सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह मौजूद रहे।