Chandauli News: हाईटेंशन तार की चपेट में आने ट्रैक्टर पर लदे पुआल में लगी आग.
Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।
चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के सरेसर गांव के पास मंगलवार को पुआल लादकर जा रही ट्रैक्टर हाईटेंशन तार की चपेट में आने से ट्रेक्टर पर लदा पुआल धू-धू कर जलने लगा। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने तत्परता दिखाते हुए आग पर किसी प्रकार काब पाया। जानकारी के अनुसार मुस्तफापुर गांव निवासी विक्रम यादव भाडे की ट्रैक्टर पर मटकुट्टा गांव से पुआल लादकर अपने घर ले जा रहा था। सरेसर गांव के पास पहुंचे की ट्रैक्टर पर लगा पुआल हाईटेंशन की तार की चपेट में आ गया। जिससे पुआल धू-धू कर जलने लगा। पुआल में आग लगता देखकर चालक ने ट्रॉली से ट्रैक्टर को अलग कर दिया। जिससे इंजन पूरी तरह बच गया। इस दौरान वहां अफरातफरी का माहौल बन गया। पुआल से धुआं उठता देखकर आस-पास के लोगों ने इसकी फायर ब्रिगेड व बिजली विभाग को दिया। सूचना पर बिजली विभाग ने लाइन काट दिया। वहीं मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने बिना समय गंवाए आग पर काबू पा लिया। इस दौरान सरेसर धूस मार्ग का आवागमन लगभग एक घंटे तक बाधित रहा। आग बुझाने के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली को वहां से हटवा दिया गया। जिससे सुचारू रूप से आवागमन चालू हो सका।