Sonbhadra News: मिशन शक्ति फेज-5 के तहत जनपदीय पुलिस ने अभियान चलाकर सरकारी योजनाओं पर डाला प्रकाश.
Story By: संगम पांडेय, रॉबर्ट्सगंज।
सोनभद्र।
जनपदीय पुलिस ने मंगलवार को अपने-अपने थाना क्षेत्र में चौपाल लगाकर महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षा व साइबर अपराध से बचाव को जागरूक करते हुए सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के अंतर्गत चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में शक्ति दीदी व एंटी रोमियो को टीम ने अपने-अपने थाना क्षेत्र के सार्वजनिक स्थानों पर चौपाल लगाकर शासन व पुलिस विभाग द्वारा महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण/स्वावलंबन के लिए चलाई जा रही विभिन्न विभागों की योजनाओं मसलन मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, उप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, राष्ट्रीय पोषण योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, पीएम स्वानिधि योजना, पीएम सम्मान निधि योजना, वन स्टाप सेन्टर, आयुष्मान योजना, सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना, प्रधानमंत्री फ्री सिलाई योजना, महिला शक्ति केन्द्र योजना, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना, कन्या सुमंगला योजना, महिला ई-हाट योजना की जानकारी देने के बाद पुलिस विभाग से संबंधित विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों पर प्रकाश डाला।