Story By: संगम पांडेय, रामगढ़।
सोनभद्र।
चतरा ब्लाक परिसर में मंगलवार को आयोजित कृषि निवेश मेला में कृषकों को वैज्ञानिक विधि से उन्नतशील खेती करने की जानकारी दी गई। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मौके पर मौजूद बतौर मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी चतरा लाल जी शुक्ल ने दीप प्रज्जवलित करके किया। बाद राजकीय कृषि बीज भंडार प्रभारी सौरभ कुमार सिंह ने किसानों को बीज की उपलब्धता के बारे में जानकारी दी। विशेषज्ञ डा सुधीर कुमार खन्ना ने वैज्ञानिक खेती, समेकित कीट एवं रोग प्रबंधन, गेहूं, दलहन व तिलहन की उन्नतशील खेती आदि पर प्रकाश डाला। अंत में पशुपालन विभाग के अधिकारी ने पशुपालकों को विभाग की योजनाओं की जानकारी दी। इस मौके पर राकेश कुमार सिंह, अखिलेश सिंह, अनूप रावत, आदर्श कुमार सिंह, कृषक राजबली सिंह, विद्यापति मौर्य, महेंद्र प्रताप, देव कांत, दशरथ मौर्य, सिद्धनाथ मौर्य मौजूद रहे।