Chandauli News: नेशनल हाईवे पार करते समय अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सख्स की मौत.
Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के गंजख्वाजा गांव के समीप नेशनल हाईवे 19 पार करते समय अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक शख्स की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जानकारी के अनुसार अलीनगर थाना क्षेत्र के बरहुली गांव निवासी 45 वर्षीय सुद्धन बिन्द बुधवार की सुबह गंजख्वाजा की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान पैदल नेशनल हाईवे 19 पार करते समय अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उनकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की जानकारी होते ही आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त बरहुली गांव निवासी सुद्धन बिन्द के रूप में की। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। इस संबंध में थाना अलीनगर प्रभारी निरीक्षक विनोद मिश्रा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अज्ञात वाहन के बारे जानकारी की जा रह है।