Sonbhadra News: एक के बाद एक तीन वाहनों में जोरदार टक्कर, चार गंभीर में से तीन रेफर.
Story By: उमेश कुमार सिंह, दुद्धी।
सोनभद्र।
दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के बीड़र गांव में शनिवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बीड़र चौराहा के पास बाइक और स्कूटी में जोरदार टक्कर के बाद पीछे से आ रही एक अज्ञात कार ने भी टक्कर मार दी। इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से घायलों को निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पहुंचाया गया।
जहां मौजूद डॉक्टर मनोज इक्का ने प्रारंभिक इलाज के बाद तीन घायलों रजनीश पटेल (30 वर्ष), पुत्र शारदा प्रसाद सिंह, निवासी बीड़र लालबाबू उग्रसेन पटेल (22 वर्ष), निवासी बीड़र, आकाश (18 वर्ष), पुत्र पंजाब सोनकर, निवासी मलदेवा की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वही अंकित कुमार निवासी स्टेशन रोड को हल्की फुल्की चोट होने के कारण प्रारंभिक इलाज के बाद छुट्टी दे दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार स्कूटी सवार रजनीश और लालबाबू बीड़र चौराहा के पास से गुजर रहे थे तभी उनकी स्कूटी की टक्कर एक बाइक से हो गई। इसी दौरान पीछे से आ रही एक अज्ञात कार ने दोनों वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे में चारों लोग घायल हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है और अज्ञात कार चालक की तलाश जारी है।