Chandauli News: वन भूमि पर कब्ज़ा किये 09 अतिक्रमणकारियों पर दर्ज हुआ मुकदमा, पांच दिन पूर्व वनकर्मियो को बनाया था बंधक.
Story By: धर्मेंद्र जायसवाल, ब्यूरो चंदौली।
चंदौली। नौगढ़ तहसील अंतर्गत मझगाई वन रेंज के भैसौड़ा बीट में अवैध कब्जाधारियों से वन भूमि को कब्जा मुक्त कराने पहुंची वन विभाग की टीम को घेरकर बंदी बनाये जाने और मौके से भगा दिए जाने के मामले में नामजद 09 अतिक्रमणकारियों के खिलाफ चकरघट्टा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
रेंजर मझगाई योगेश कुमार सिंह ने बताया कि 05 दिनों पूर्व वन रेंज के भैसौड़ा बीट में अवैध रूप से आरक्षित वन भूमि पर अतिक्रमण कर रहे अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए पहुंची वन विभाग की टीम के साथ अतिक्रमणकारियों ने बदसलूकी की थी। जिसकी सूचना तत्काल चकरघट्टा पुलिस को दिए जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। इस मामले में एसडीएम नौगढ़ कुंदन राज कपूर के संज्ञान में डाला गया।
जिस पर एसडीएम द्वारा गठित राजस्व व वन विभाग की टीम ने शनिवार को मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण और अभिलेखों का परीक्षण किया। इस दौरान वन भूमि पर अतिक्रमणकारियों द्वारा अवैध रूप से कब्जा किये जाने की पुष्टि होने पर वन भूमि अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध चकरघट्टा थाना में वन अधिनियम के प्रावधानों के तहत शनिवार को नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।
चकरघट्टा थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार निषाद ने बताया कि वन विभाग से मिले तहरीर के आधार पर भैसौड़ा गांव के 09 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। एसडीएम द्वारा गठित टीम में नौगढ़ सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा, नायब तहसीलदार नौगढ़ प्रभुनाथ यादव, चकरघट्टा थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार निषाद, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल व पुलिस के जवान मौजूद रहे।